Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBurglary in Motihari Thieves Steal Gold Silver and Cards from House

घर से आभूषण सहित अन्य समान की चोरी,एफआईआर दर्ज

मोतिहारी के हरियन छपरा गांव में चोरी की घटना हुई है। आलोक कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है कि अज्ञात चोरों ने उनके छोटे भाई के कमरे की खिड़की का ग्रील तोड़कर 120 ग्राम सोना, 500...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 25 April 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
घर से आभूषण सहित अन्य समान की चोरी,एफआईआर दर्ज

मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरियन छपरा गांव में कमरे की खिड़की का ग्रील काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में आलोक कुमार वर्मा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। कहा है कि सुबह नींद खुलने पर देखा कि उसके छोटे भाई के कमरे के पीछे से खिड़की का ग्रील टूटा हुआ है। ग्रील तोड़कर चोर अंदर प्रवेश किए थे। अज्ञात चोरों ने कमरे में रखा उसके भाई का करीब 120 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, क्रेडिट कार्ड चोरी कर ली गई थी। उसने कहा है कि पूर्व में भी चोरों ने दो बार चोरी की थी। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों को चह्निति किया जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें