Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBrutal Knife Attack on 20-Year-Old in Motihari Critical Condition

सोए अवस्था में चाकू से हमला कर किया घायल

चिरैया, निज संवाददाता मोतिहारी -ढाका मुख्य पथ में मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 22 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
सोए अवस्था में चाकू से हमला कर किया घायल

चिरैया, निज संवाददाता मोतिहारी -ढाका मुख्य पथ में मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास स्थित मां भवानी आर ओ पानी प्लांट के एक कमरे में सोए व्यक्ति पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल रामायण कुमार(20) चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा गांव निवासी प्रमोद राय का पुत्र है। घटना के दिन ही वह चंडीगढ़ से घर आया था तथा उक्त कमरे में अकेले सोया था। इसी क्रम में मध्य रात्रि में दो -तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पहले बल्ब निकाल कर अंधेरा कर दिया। फिर चाकू से हमला कर पेट से लेकर सिर तक आठ जगह घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर आसानी से भाग गया। जानकारी देते हुए घायल के भाई ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि वह बारात में चला गया था। इसलिए उसका भाई अकेले सोया था। उन्होंने बताया कि घटना के दो -तीन दिन पहले मिश्रौलिया गांव निवासी सुबोध सिंह और उसके पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ भूटन के साथ रोड में साइड लेने को लेकर कहा सुनी हुआ था। इसी बात को लेकर उन लोगों ने मौका पाकर उनके भाई पर जानलेवा हमला किया है। घायल रामायण कुमार चंडीगढ़ में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है। घटना के दिन ही वह घर आया था। ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति नाजुक है। इधर थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। लेकिन घायल के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र नही दिया गया है। आवेदन पत्र मिलते ही एफ आई आर दर्ज कर कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें