Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAccident Claims Life of Pilgrim Near Navodaya Vidyalaya Police Investigates

कुंभ जा रहे युवक की वाहन की ठोकर से हुई मौत

पीपराकोठी थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से कुंभ जा रहे श्रद्धालु नवीन कुमार की मौत हो गई। वह अपने परिजनों और दोस्तों के साथ प्रयागराज जा रहा था। घटना के बाद चालक फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 23 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ जा रहे युवक की वाहन की ठोकर से हुई मौत

पीपराकोठी, एक संवाददाता। पीपराकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच पर नवोदय विद्यालय के समीप बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से कुंभ जा रहे एक श्रद्धालु की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक सीतामढ़ी सोनवर्षा के हनुमान नगर वार्ड आठ के 25 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि युवक अपने परिजन व दोस्तों के साथ दो अलग अलग स्कॉर्पियो से प्रयागराज जा रहा था। नवोदय के समीप देर रात सड़क के बगल में शौच आदि के लिए रुके हुए थे। इसी बीच मोतिहारी की ओर से गलत लेन में घुस एक अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें