Hindi Newsबिहार न्यूज़mother thrown her one month daughter in pond in east champaran

मां ने एक महीने की बेटी को तालाब में फेंक मार डाला, चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंच गई थाने

  • जानकारी के अनुसार, तालाब में फेंकने के बाद मां बच्ची चोरी होने की शिकायत लेकर हरपुर थाने पहुंच गई। जांच में बच्ची को पोखर में फेंकने में उसकी मां की संलिप्तता सामने आई। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि बच्ची को उसकी मां ने पोखर में फेंका था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, आदापुर, पूर्वी चंपारणTue, 4 Feb 2025 07:04 AM
share Share
Follow Us on
मां ने एक महीने की बेटी को तालाब में फेंक मार डाला, चोरी होने की शिकायत लेकर पहुंच गई थाने

पूर्वी चंपारण जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के सूंड़ी बेलवा गांव में एक मां ने एक माह की बच्ची को तालाब में फेंक दिया। शव उपलाने व पुलिस की पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि खराब आर्थिक स्थिति व बच्ची के बीमार रहने के कारण मां सीमा देवी ने यह कदम उठाया है। पुलिस मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, तालाब में फेंकने के बाद मां बच्ची चोरी होने की शिकायत लेकर हरपुर थाने पहुंच गई। जांच में बच्ची को पोखर में फेंकने में उसकी मां की संलिप्तता सामने आई। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि बच्ची को उसकी मां ने पोखर में फेंका था। पूछताछ में महिला ने बताया है कि बच्ची बीमार रहती थी, इसलिए फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:आरा में लूटपाट के दौरान CSP संचालक की गोली मार कर हत्या, थानाध्यक्ष सस्पेंड

वहीं, ग्रामीणों का कहना है सीमा के पति रोना पटेल की आर्थिक स्थिति दयनीय है। वह नेपाल में मजदूरी करता है। यह बच्ची हमेशा बीमार रहती थी। इसी से तंग आकर उसने बच्ची को फेंक दिया।

ये भी पढ़ें:चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में गुंडई
अगला लेखऐप पर पढ़ें