Hindi Newsबिहार न्यूज़Matric examinee shot dead in Bihar after refusing to show answer sheet to another student

परीक्षा कक्ष में नकल नहीं कराने पर मर्डर, सासाराम में मैट्रिक छात्र की हत्या

  • सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान सवाल के जवाब की नकल नहीं करने देने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टाइम्स, प्रसून कुमार मिश्रा, सासारामFri, 21 Feb 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा कक्ष में नकल नहीं कराने पर मर्डर, सासाराम में मैट्रिक छात्र की हत्या

बिहार में दसवीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जवाब की नकल नहीं कराने के विवाद में बाहर निकलने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परीक्षा केंद्र के बाहर आरोपी छात्रों का समूह पहले से उस लड़के का इंतजार कर रहा था जिसने परीक्षा के दौरान पेज नहीं दिखाया। उसके आते ही आरोपी छात्रों के समूह ने गोलियां चला दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। गोलीबारी में एक और छात्र के हाथ में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है। बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है जो 25 फरवरी तक चलेगी। लगभग 17 लाख बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।

रोहतास जिले के धौडांड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम जीटी रोड पर गोलीबारी की ये वारदात हुई है। इस गोलीबारी में डेहरी मुफसिल थाना के शंभू बिगहा गांव निवासी अमित कुमार की मौत हो गई है जबकि संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल है। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गोली चलाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है।

सासाराम में मैट्रिक परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी; विवाद का कारण क्या

पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं जिनका सेंटर संत अन्ना स्कूल में है। बुधवार को परीक्षा के दौरान नकल नहीं कराने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। दोनों तरफ 15 से 17 साल के लड़के हैं। गुरुवार को शाम 6 बजे के करीब 20-25 परीक्षार्थियों का झुंड़ परीक्षा के बाद पैदल ही घर लौट रहा था। रास्ते में घात लगाकर इंतजार कर रहे लड़कों के समूह ने अमित के वहां तक आते ही गोलियां चला दी। इसमें अमित की पीठ में जबकि संजीत के हाथ में गोली लगी। घायल हालत में अमित और संजीत को नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अमित ने दम तोड़ दिया जबकि संजीत का इलाज चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें