बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल; 334 डॉक्टरों का तबादला, तीन जिलों के सिविल सर्जन भी बदले गए
बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 334 डॉक्टरों का तबादला किया गया है। जिसमें तीन जिलों के सर्जन भी शामिल हैं। डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़े स्तर पर राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में बड़ी संख्या में डाक्टरों का तबादला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने तीन जिलों में नये सिविल सर्जन सहित 65 चिकित्सकों का तबादला कर दिया है। डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर एवं डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी चिकित्सकों के तबादले की सूची में बिहार स्वास्थ्य सेवा, बिहार दंत चिकित्सा सेवा, बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा एवं आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सक शामिल हैं। इनमें डॉ. अमित कुमार झा को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है।
वहीं डॉ. योगेंद्र प्रसाद मंडल गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल, पटना के अधीक्षक बनाए गए हैं। दूसरी ओर, डॉ. निशांत नंदन, डॉ. चंद्रभूषण चौधरी, डॉ. राजनाथ सिंह, डॉ. धर्मवीर भारती को राजेंद्रनगर अतिविशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र में तैनात किया गया है। विभाग द्वारा जारी एक अन्य अधिसूचना में 269 प्रतीक्षारत सामान्य एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभिन्न जिलों के अस्पतालों में तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आठ अन्य चिकित्सकों का भी तबादला कर दिया है। इसके तहत राज्य स्वास्थ्य समिति में बाहय सेवा दे रहे डॉ. नरेंद्र कुमार सिन्हा को विभाग का अपर निदेशक नियुक्त किया है। वहीं, मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय की स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग की सह प्राध्यापक डॉ. कमलिनी का तबादला करते हुए पावापुरी नालंदा स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में सह प्राध्यापक के पद पर नियुक्त किया है।