Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTwo Youths Arrested in Madhepura for Displaying Weapons on Social Media

आर्म्स एक्ट में दो युवक गिरफ्तार

मधेपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में सुधीर मुखिया और गुडडू यादव शामिल हैं। पुलिस ने गुडडू के घर से एक रिवॉल्वर भी बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
आर्म्स एक्ट में दो युवक गिरफ्तार

मधेपुर। सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने के आरोप में मधेपुर पुलिस ने दो युवक को एक रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर रविवार सुबह की। धराया युवक मधेपुर थाने के बांकी गांव का अमीरलाल मुखिया का पुत्र सुधीर मुखिया(20) तथा लाल बिहारी यादव का पुत्र गुडडू यादव(19) बताया गया है। धराये गुड्डू यादव के घर से रिवॉल्वर भी बरामद किया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि सूचना मिली कि बांकी गांव का दो युवक हथियार के साथ हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर अपना फ़ोटो व वीडियो बनाकर लोगों में दहशत पैदा करने के लिए फोटो और वीडियो वायरल किया है। तत्क्षण पुलिस कर्मियों के साथ बांकी गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें