Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTwo-Day Terracotta Workshop Celebrates Vasant Panchami in Madhubani Bihar

दो दिवसीय वर्कशॉप में 40 प्रतिभागी शामिल

बिहार पटना और मधुबनी जिला प्रशासन द्वारा वसंत पंचमी महोत्सव के तहत दो दिवसीय टेराकोटा वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। यह वर्कशॉप 22 और 23 फरवरी को मिथिला चित्रकला संस्थान में हो रही है, जिसमें 40...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय वर्कशॉप में 40 प्रतिभागी शामिल

रहिका, निज संवाददाता । कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में वसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय टेराकोटा वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया है। जिला कला एवं संस्कृति विभाग के पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि टेरीकोटा वर्कशॉप का आयोजन दो दिवसीय 22 और 23 फरवरी को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है । वर्कशॉप में बनाई गई कलाकृतियों का 24 फरवरी को नगर भवन टाउन हॉल में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। वर्कशॉप में सौराठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय , मिथिला चित्रकला संस्थान और अन्य संस्थानों के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने मिट्टी निर्माण दीया, पॉटरी आदि बनाने की कला को बारीकी से जानकारी ली। वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागी टेराकोटा निर्माण तकनीकी से रूबरू होंगे । उक्त कार्यक्रम के अवसर पर ज़लिा कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार , मिथिला चित्रकला संस्थान के आचार्य पद्मश्री शिवन पासवान , संजय जायसवाल , प्रतीक प्रभाकर , डॉ रानी झा और संस्थान के कर्मी मौजूद रहे। सोमवार को नगर भवन मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवि सम्मेलन, लोक नृत्य चौमासा, लोक गायन - जोगीरा एवं होली गीत, शास्त्रीय गायन एवं वादन का आयोजन होगा । साथ ही वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की ,यूटिलिटी प्रोडक्ट ,सुजनी आदि का प्रदर्शनी लगाया जायेगा । इसके अतिरिक्त फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय मधुबनी जिला की विरासतें होगी । इससे संबंधित तीन सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 द्वितीय स्थान वाले को 3000, तृतीय स्थान वाले को 2000 तथा चतुर्थ से अष्टम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच 500 की राशि प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें