जयनगर-दरभंगा रेलखंड का होगा दोहरीकरण
जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण पर रेलवे ने प्रारंभिक कार्य शुरू किया है। 68 किलोमीटर लंबे खंड का फाइनल लोकेशन सर्वे 31 मार्च तक पूरा होगा। इस पर 1.5 करोड़ खर्च होंगे। जयनगर से सकरी और फिर दरभंगा तक...
जयनगर,निज प्रतिनिधि। जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के प्रस्ताव पर रेलवे द्वारा प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है। 68 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर फिलहाल फाइनल लोकेशन सर्वे का काम चल रहा है। इसे 31 मार्च तक पूरा कर लेना है। सर्वे के कार्य पर 1.5 करोड़ खर्च होगा। एयरोटाइड इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग प्रा.लि. को यह जिम्मा दिया गया है। पहले चरण में जयनगर से सकरी 48 किमी व फिर सकरी से दरभंगा 20 किमी में फाइनल लोकेशन का काम पूरा करना है। सर्वे के बाद डीपीआर बना कर रेलवे निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा। दोहरीकरण की लागत तय करने के बाद रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिये भेजा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण को राशि की मांग की जाएगी। रेल मंत्रालय से राशि मिलने के बाद ई-टेंडरिंग प्रकिया के द्वारा निर्माण एजेंसी का चयन किया जाएगा। तब रेल लाइन बिछाने, पुल एवं रेल फाटक निर्माण सहित जरूरी काम किया जाएगा।
रेल निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि मिट्टी जांच, संरचना, एल- सेक्शन, गाडर, पौधे सहित विविध परियोजना तैयार की जा रही है। जिस पर जल्द काम शुरू होगा। सर्वें के बाद मिट्टी जांच अहम है जिसे पूरा कियसा जाएगा।
जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण के प्रस्ताव पर फाइनल लोकेशन सर्वे का काम फिलहाल जयनगर-सकरी 48 किमी खंड के बीच सकरी के आसपास चल रहा है। सर्वे एजेंसी को निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
-विनय श्रीवास्तव, डीआरएम, मंडल रेल समस्तीपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।