Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Seize Properties of Accused in Harimohan Jha Murder Case

हत्याकांड के आरोपित के घरों की हुई कुर्की जब्ती

हरिमोहन झा हत्या मामले में नामित दूसरे आरोपित विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी के घर सोमवार को कुर्की की गई। इससे पहले हैप्पी मिश्रा के घर की कुर्की हुई थी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की। आरोपितों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 25 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
हत्याकांड के आरोपित के घरों की हुई कुर्की जब्ती

बेनीपट्टी । हरिमोहन झा हत्याकांड के नामित दूसरे मुख्य आरोपित धनौजा गांव के ही विक्रांत मिश्रा उर्फ बॉबी के घरों की कुर्की जब्ती सोमवार को की गई। इससे पूर्व रविवार को हैप्पी मिश्रा के घर की कुर्की जब्ती की गई थी। अपर थानाध्यक्ष सह केस के आईओ कंदन बासकी के नेतृत्व में दर्जनभर पुलिस बल सुबह करीब ग्यारह बजे आरोपित के घर पहुंचकर घर का चौखट, बक्सा, पलंग सहित घर में रहे सभी सामानों को जब्त कर सूची बनकर उसे थाना ले आयी। आईओ ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई है। डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाते हुए आरोपितों को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया था। समयसीमा समाप्त होने के बाद न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद न्यायालय से स्थायी वारंट निकालने के लिए आग्रह किया जाएगा। वारंट के बाद गिरफ्तारी अभियान को तेज किया जाएगा। 21 अक्टूबर 2024 की संध्या करीब नौ बजे अपराधियों ने धनौजा गांव के 49 वर्षीय हरिमोहन झा को घर से बुलाकर गांव के ही चौक पर गोलियों से भून डाला था। मृतक के पुत्र प्रियांशु कुमार ने गांव के ही हैप्पी मिश्रा,बॉबी मिश्रा सहित चार को नामित एवं एक मोबाइल धारक सहित अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया था। बताया कि इस संबन्ध में अब तक एक नामित सहित चार जेल जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें