भैरवस्थान पुलिस ने आईटीबीपी का बोर्ड लगे ट्रक से जब्त की शराब
झंझारपुर में पुलिस ने आईटीबीपी के कमांडेंट के ट्रक से 239.250 लीटर अवैध शराब जब्त की। ट्रक को एनएच 27 पर गुप्त सूचना के आधार पर रोका गया था। पुलिस को शक है कि शराब का यह खेप अवैध धंधेबाजों द्वारा लोड...
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। आईटीबीटी के एक कमांडेंट का घरेलू सामान ले जा रहे ट्रक में पुलिस ने शराब जब्त किया है। यह कार्यवाई भैरवस्थान पुलिस द्वारा की गई है। एसएचओ सुनील कुमार झा ने कहा कि गुप्त सूचना पर थाना के सामने एनएच 27 पर एक ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें अवैध शराब मिली। ट्रक पर एक बोर्ड लगा था जिसमें आन ड्यूटी आईटीबीपी लिखा हुआ था। जब्ती की घटना 11 फरवरी की है। जांच पड़ताल में भैरवस्थान पुलिस को तीन दिन लग गया। शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट हुई। ट्रक को थाना पर लाया गया और एसडीपीओ पवन कुमार के सामने ट्रक को खोला गया। ट्रक में फौज के रंग वाली तीन बक्सा में पुलिस ने कुल 239.250 लीटर विदेशी शराब जब्त की जिसमें 96 लीटर बीयर है। अधिकांश शराब की बोतलों पर वनली सेल फार डिफेंस लिखा है जबकि कुछ बोतलों पर मेड इन भूटान लिखा है।
एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि आईटीबीपी के 25 वीं बटालिएन में तैनात अरूणाचल प्रदेश स्थित तेजू आर्मी कैंट के अधिकारी का स्थानान्तरण 30 वीं बटालिएन जालंधर में हुआ। उन्होने एक ट्रक भारा पर लिया। उसमें कैंट से अपने घरेलू सामानों को लोड किया और उसे जालंधर के लिए भेजा। एसडीपीओ के अनुसार अधिकारी ने भैरवस्थान पुलिस के पूछने पर कहा कि उनकी शराब नहीं है। इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि शराब के अवैध धंधेबाजों पर सिल्लीगुड़ी के आस पास शराब की खेप ट्रक में लोड की। धंधेबाज इतना शातिर है कि उसने फोज के रंग वाली तीन बक्से में शराब लोड की । चालक ट्रक खड़ा कर भाग गया है। ट्रक मालिक का साला पहुंचा थाने- जब्त ट्रक यूपी 72 बीटी 5347 यूपी के प्रतापगढ़ जिला के दिलीपुर थाना के शिवशद दादुपुर निवासी दिनेश पाल का है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।