Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNotorious Criminal Roshan Kumar Escapes Police Custody in Basopatti Ongoing Search Efforts

अब भी पकड़ से दूर है थाना हाजत से फरार अपराधी

बासोपट्टी थाना से कुख्यात अपराधी रौशन कुमार फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन 48 घंटे बाद भी कोई सफलता नहीं मिली है। एसडीपीओ ने मामले की जांच की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 11 Feb 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on
अब भी पकड़ से दूर है थाना हाजत से फरार अपराधी

बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी थाना हाजत से फरार कुख्यात अपराधी दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना के रौशन कुमार की अब तक कोई सुराग नही मिला है। हलाकि उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन घटना के 48 घंटे बाद भी सफलता नही मिली है। थाना हाजत से भागने को लेकर पुलिस ने एसआई कंचन सिंह के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने मंगलवार को भी उसे गिरफ्तार करने के लिए दिन भर छापेमारी किया। उसके बाद भी पुलिस खाली हाथ है। इधर जयनगर एसडीपीओ बिपल्व कुमार ने थाना पर इस मामले की जाँच पड़ताल भी किया। उन्होंने हाजत, ऑडी रजिस्टर, संत्री ड्यूटी की जानकारी प्राप्त किया। थाना पर मौजूद पुलिस अधिकारी, मुंसी, चौकीदार सहित अन्य से भी घंटो पूछताछ किया। एसडीपीओ ने हाजत की सीसीटीवी फुटेज भी जाँच करने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मामले की गहराई से जाँच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश की भागने के समय ऑडी व संत्री ड्यूटी में मौजूद नही थे। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस उसे जल्द ही फिर से गिरफ्तार करने में सफल होगी। बासोपट्टी बजार के व्यवसाई कन्हैया प्रसाद के मुंसी राम दयाल यादव से अपराधियों ने मझौरा महीनाथपुर के बीच कचरा प्रबंधन के गोदाम के निकट पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर 3.66 लाख रुपये लूट लिया। इस मामले में मानिगाछी थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश रौशन कुमार को टेक्निकल जाँच के बाद झंझारपुर तरफ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार भी किया। पुलिस जाँच कर जेल भेजनें वाले ही था। कि सोमवार की सुवह थाना से चौकीदार को धक्का देकर फरार हो गया। पूछताछ में पुलिस ने सभी अपराधियों की पहचान भी कर लेने का दावा किया है।

थाना पर जाकर घटना की जांच की गयी है। टेक्निकल जांच भी हो रही है। जांच के बाद रिपोर्ट प्रतिवेदन एसपी को भेजी जाएगी।

-बिपल्व कुमार, एसडीपीओ जयनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें