एसपीएल कप पर मुजफ्फरपुर की टीम ने जमाया कब्जा
झंझारपुर में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट की एसपीएल ट्रॉफी में मुजफ्फरपुर ने कटिहार को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ मुजफ्फरपुर ने एक लाख रुपए की इनामी राशि भी जीती। फाइनल में मैन ऑफ द मैच नत्यिा...
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। टेनिस बॉल क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता के रूप में खेले गए एसपीएल ट्रॉफी पर मुजफ्फरपुर ने कब्जा जमा लिया। मुजफ्फरपुर की टीम ने एक तरफ़ा मैच में कटिहार को 5 विकेट से हरा दिया और इसी के साथ एसपीएल ट्रॉफी के अलावा एक लाख रुपए की इनामी राशि भी जीत ली। यह आयोजन सिमरा ब्रह्म स्थान मैदान में हुई। फाइनल मैच के विजेता टीम को एसडीपीओ पवन, प्रसद्धि ब्लॉगर प्रणव कुमार, समाजसेवी बबलू शर्मा, पूर्व प्रमुख अनुप कश्यप, जन सुराज के वरष्ठि नेता राज कुमार, नमस्ते रेस्टोरेंट के मुकेश मश्रिा, समाजसेवी संजय चौधरी, पिंटू राय आदि ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नत्यिा प्रजापति एवं मैन ऑफ द सीरीज मुजफ्फरपुर टीम के टिंकू को दिया गया। बेस्ट बॉलर टिंकू एवं बेस्ट बैट्समैन चंदन चक्रवर्ती व बेस्ट क्षेत्ररक्षण के लिए रवि सिंह को चुना गया। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि खेल से शरीर एवं मस्तष्कि में ऊर्जा मिलती है। 20 ओवर में कटिहार की टीम पांच विकेट खोकर 249 रन का लक्ष्य मुजफ्फरपुर टीम को दिया। मुजफ्फरपुर की टीम मात्र 15 ओवर में मैच अपने नाम कर ली। एसपीएल कप टूर्नामेंट के आयोजक अध्यक्ष पारस कुमार, उत्पल अन्वेष, मुरारी मंडल आदि ने बताया कि अब हर साल एसपीएल कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में सुनील जोशिला एवं विनय कुमार एम्पायर की भूमिका निभायी। तीसरे अंपायर की भूमिका में श्रीमोहन झा थे।
कॉमेंटेटर में मोहन भंडारी, साहिल मंडल, राज कुमार एवं लिटिल गुरु ने लाइव कमेन्ट्री कर हजारों दर्शक की आकर्षित कर रहे थे। फाइनल मैच उद्घटान में पिंटू राय, अमित कुमार, बबलू शर्मा, प्रेम नारायण झा, जन सुराज पार्टी के वरष्ठि नेता राज कुमार, नवनीत कुमार मह्विू, लाल राय, मुकेश मश्रि, विवेक कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।