पंडौल थाने में युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज
पंडौल में एक लड़की की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। लड़की 19 अप्रैल को बीए थर्ड पार्ट की परीक्षा देने गई थी और उसके बाद मामा के गांव गई। मामा ने उसे पंडौल टेम्पो स्टैंड पर बैठाया, लेकिन वह घर...

पंडौल,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के निवासी ने अपनी पुत्री के गुमशुदगी के संबंध में पंडौल थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले में आवेदक ने कहा है कि 19 अप्रैल को सुबह घर से आरएन कॉलेज पंडौल बीए थर्ड पार्ट की परीक्षा देने आई थी। जहां से परीक्षा के बाद अपने मामा गांव गई। वहीं मामा के द्वारा पंडौल टेम्पो स्टैंड में टेंपो पर घर जाने के लिए बैठाया गया। जो अब तक घर वापस नहीं पहुंची है। जिसको लेकर परिजनों के द्वारा रिश्तेदारों व अन्य जगह पर खोजा गया। परिजनों के द्वारा खोजबीन के बाद स्थानीय पंडौल थाना में घटना के संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। पंडौल थानाध्यक्ष मो नदीम ने बताया कि मामला दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।