Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMajor Upgradation of 114 Rural Roads in Jhajharpur with 209 Crore Approval

114 ग्रमीण सड़कों की बदलेगी सूरत

ग्रामीण कार्य विभाग ने झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के 114 सड़कों के पुनर्निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण के लिए 209 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इन सड़कों की लंबाई 178 किलोमीटर होगी। निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 25 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
114 ग्रमीण सड़कों की बदलेगी सूरत

झंझारपुर। ग्रामीण कार्य विभाग ने सम्पूर्ण जिले के ग्रामीण सड़कों के पूर्णोद्धार, उन्नयन, नवीनीकरण के लिए खर्च होने वाले राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इन सड़कों में झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के 114 सड़कों का भाग्य बदलेगा। सड़के चकाचक और मजबूत होगी। खास बात यह है कि इसका मेंटेनेंस भी 7 वर्षों तक निर्माण करने वाले एजेंसी को करनी होगी। विधानसभा क्षेत्र में 178 किलोमीटर की कुल दूरी में सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए 209 करोड़ 10 लाख खर्च होने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। उक्त जानकारी उद्योग व पर्यटन मंत्री सह स्थानीय विधायक नीतीश मिश्रा ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव उज्जवल कुमार सिंह ने पत्र जारी कर मधुबनी जिले में कुल 706 ग्रामीण सड़कों की सूची समर्पित की है, जो 1236 किलोमीटर तक बनेगी। इन ग्रामीण सड़कों को बनाने में जिले में कुल 1221 करोड रुपये खर्च होने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इन्हीं प्रशासनिक स्वीकृति वाले पत्र में झंझारपुर विधानसभा में कुल 114 सड़क के लिए 178 किमी तक पुनर्निर्माण उन्नयन और नवीनीकरण के लिए 209 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होने की स्वीकृति दी गई है। झंझारपुर विस के झंझारपुर प्रखंड में कुल 47, लखनौर प्रखंड में कुल 47 और मधेपुर के कुल 6 पंचायत (जो झंझारपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं) के सड़कों का चयन किया गया है। कुल मिलाकर विधानसभा में 114 सड़कों के दिन बहुरेंगे। इन ग्रामीण सड़कों के बन जाने के बाद में हर गली मोहल्ले और टोले का मुख्य राजमार्ग सड़क से सीधा कनेक्टिविटी होगी। आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और क्षेत्र का विकास भी बढ़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें