महाकुम्भ स्नान करने राजनगर से प्रयागराज के लिए बस रवाना
राजनगर के चिचरी बुजुर्ग से महाकुंभ स्नान के लिए लगभग 50 लोगों का जत्था गुरूवार को प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। जत्था में महिलाएं भी शामिल हैं। यात्रा की योजना में काशी में विश्वनाथ महादेव का दर्शन और...
राजनगर, एक प्रतिनिधि। महाकुंभ में स्नान करने को लेकर राजनगर के चिचरी बुजुर्ग से गुरूवार को प्रयागराज जाने के लिए बस रवाना हुई। महाकुंभ जत्था में करीब 50 लोग है। जिसमें कई महिलाएं भी है। ये सभी लोग मिलकर बस रिजर्व करके प्रयागराज जा रहे है। गुरूवार की शाम चिचरी बुजुर्ग जगदम्बा स्थान(बिशहारा स्थान) से बस खुली। जत्था में शामिल मुरारी देव, साहेब झा व जगदीश देव वगैरह ने बताया कि शुक्रवार को काशी पहुंचकर विश्वनाथ महादेव का दर्शन करने की योजना है। फिर शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर कुंभ स्नान करना है। महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में रामलला का दर्शन व गोरखपुर जाने का भी प्लान है। इन सभी जगहों का यात्रा पूरा कर 18 फरवरी को यह जत्था वापस राजनगर पहुंचेगी। महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे सभी लोग काफी खुश दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।