Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Outsourced Cleaners Demand Payment Before Work Mayor Steps In

कर्मियों का ऐलान, बिना भुगतान नहीं होगी सफाई

मधुबनी में आउटसोर्सिंग एजेंसी से काम कर रहे सफाई कर्मियों ने बिना बकाया भुगतान के काम पर जाने से इंकार कर दिया। महापौर अरुण राय ने समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सफाई की लचर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
कर्मियों का ऐलान, बिना भुगतान नहीं होगी सफाई

मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम में आउटसोर्सिंग एजेंसी से काम करने वाले सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की और बिना पूर्व के बकाये भुगतान के काम पर जाने से पूरी तरह से इंकार कर दिया। शुक्रवार को महापौर अरुण राय के कक्ष में इसको लेकर काफी गहमागहमी रही। महापौर अरुण राय ने सभी संबंधित पक्ष को त्वरित रूप से समस्या के समाधान का निर्देश दिया। मौके पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने आउटसोर्सिंग एजेंसी को सख्त निर्देश दिये। इसदौरान वार्ड पार्षद और एजेंसी के सफाई कर्मियों के साथ भी विमर्श किया गया। पार्षदों ने भी सफाई की लचर व्यवस्था पर रोष जताया। वहीं सफाई कर्मियों ने एजेंसी के द्वारा समस्या समाधान की उपेक्षा की शिकायत की। जिसे महापौर ने गंभीरता से लिया और कहा कि समस्या का हल हर हाल में तेजी से करें। डिप्टी महापौर अमानुल्लाह खान ने सफाई की वर्त्तमान हालत पर चिंता जतायीऔर कहा कि इसमें सुधार जरूरी है, इसके लिए एजेंसी को जरूरी कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया।

मौके पर मनीष कुमार सिंह, जमील अंसारी, अरुण कुमार, कैलास सहनी, अमित कुमार, धर्मवीर प्रसाद, कविता झा, विजय कुमार यादव और अन्य थे। दिये गये निर्देश के बाद एजेंसी ने सफाई कर्मियों के सभी बकाये भुगतान का लिखित आश्वासन दिया। इसपर भी सहमति नहीं बनने पर एजेंसी के द्वारा राशि का भुगतान शुरू किया गया। संभावना है की इस पहल के बाद शहर की सफाई में आ रही बाधाएं खत्म हो जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें