बेरोजगारी अहम सवाल: बालकृष्ण
मधुबनी में खेत मजदूर यूनियन की बैठक हुई, जिसमें बेरोजगारी और मनरेगा के बजट में कटौती पर चर्चा की गई। संगठन ने मांग की कि मनरेगा में कार्य दिवस 200 और दैनिक मजदूरी 600 रुपये की जाए। 25 हजार सदस्यता...
मधुबनी,नगर संवाददाता। खेत मजदूर यूनियन मधुबनी जिला परिषद की बैठक को रामनारायण यादव की अध्यक्षता में सीपीआई कार्यालय शहीद भवन मधुबनी में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बालकृष्ण ने कहा मधुबनी जिला मजदूरों के सामने बेरोजगारी एक अहम सवाल बना हुआ है। मनरेगा के बजट में कटौती से मजदूरों का कार्य दिवस प्रभावित होता है। बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन मांग करती है कि मनरेगा में कार्य दिवस 200 दिन वार्षिक तथा मजदूरी की दर 600 रुपये दैनिक करना चाहिए। मधुबनी में कृषि आधारित उद्योग की स्थापना करने से मजदूरों का पलायन रुकेगा। बैठक में सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा, राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार पांडेय, बिहार महिला समाज के महासचिव राज श्री किरण, ट्रेड यूनियन जिला महासचिव सत्यनारायण राय, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य परिषद सदस्य मंगल राम, सुचिंद्र राय, रामस्वार्थ ठाकुर, रघुनाथ साहू, किसान नेता संतोष कुमार झा सहित कई लोगों ने भाग लिया। निवर्तमान जिला महासचिव का लागतार बीमार रहने के कारण बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के राज्य नेतृत्व के निर्देश एवं उपस्थिति में सर्वसम्मति संगठन के राज्य परिषद सदस्य तिरपित पासवान को जिला महासचिव चुना गया। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव तिरपित पासवान एवं अध्यक्ष रामनारायण यादव ने कहा मधुबनी जिला मजदूरों के बीच जाकर 25 हजार सदस्यता का अभियान चलाया जाएगा साथ उनके मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा। बैठक में 20 मार्च सीपीआई एवं सीपीएम के संयुक्त आह्वान पर राज्य स्तरीय आंदोलन में मधुबनी जिला मुख्यालय में जुझारू प्रदर्शन में खेत मजदूर यूनियन अपनी पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतरेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।