Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Intermediate Exams Conducted Under Tight Security with No Disruptions

कार्बनिक व भौतिक रसायन से जुड़े सवालों ने परीक्षार्थियों को दी राहत

मधुबनी जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। रसायन शास्त्र और अंग्रेजी की परीक्षा में छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से भाग लिया। कुल 72 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 7 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
कार्बनिक व भौतिक रसायन से जुड़े सवालों ने परीक्षार्थियों को दी राहत

मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। परीक्षा के पांचवें दिन शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए रसायन शास्त्र की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में कला और वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। जिलेभर में कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉड की टीमें लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। मुख्य गेट पर ही सघन तलाशी ली गयी। इन परीक्षा केंद्रों के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, उनके केंद्र पर परीक्षा में कहीं से भी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षार्थियों ने भी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण चल रही है। सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

अधिक विकल्प होने के कारण सभी सवालों को किया हल : इस परीक्षा में सभी प्रश्नों में विकल्प दिये गये हैं, जिससे उसे हल करने में छात्रों को आसानी हो रही है। रचना कुमारी, मनीषा राज, नेहा, सोनी कुमारी व अन्य छात्र व छात्राओं ने बताया कि रसायन शास्त्र की परीक्षा में इस बार संतुलित प्रश्नपत्र दिया गया था। अधिकांश छात्रों का कहना था कि प्रश्न सीधे किताबों से पूछे गए थे, जिससे वे आसानी से उत्तर दे सके। प्रश्नपत्र में कार्बनिक रसायन (ऑर्गेनिक केमिस्ट्री) और भौतिक रसायन (फिजिकल केमिस्ट्री) के सवालों का अच्छा संतुलन था। स्टोइकियोमेट्री, बायोमॉलिक्यूल और इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री से जुड़े प्रश्नों को लेकर कुछ छात्रों को कठिनाई हुई, लेकिन कुल मिलाकर प्रश्नपत्र को मध्यम स्तर का बताया गया। कला संकाय व वोकेशनल संकाय के लिए हुई परीक्षा की जानकारी देते हुए छात्र अखलाकुर्र रहमान, नेहाल अंसारी, इनामुर्र अंसारी, सुरेश प्रसाद, लालबाबू कुमार, कौशल कुमार व अन्य ने बताया कि अंग्रेजी की परीक्षा में रीडिंग, कॉम्परीहेंशन, ग्रामर और राइटिंग स्किल्स पर जोर दिया गया था। छात्रों के अनुसार, रीडिंग सेक्शन आसान था, लेकिन राइटिंग सेक्शन में निबंध और पत्र लेखन के प्रश्न थोड़े चुनौतीपूर्ण लगे। कुछ छात्रों को ट्रांसलेशन सेक्शन कठिन लगा, जबकि कुछ ने इसे संतुलित बताया। कुल मिलाकर अंग्रेजी का पेपर भी संतोषजनक रहा और छात्रों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर परीक्षा के पाचवें दिन दो परीक्षार्थी चोरी करते हुए धराये जाने पर निष्कासित कर दिया गया। शुक्रवार को हुई परीक्षा में कदाचार करते समय पकड़ा गया है। कदाचार में लिप्त एक परीक्षार्थी को उमवि मलंगिया रहिका से पकड़ा गया जबकि दूसरे को आमिर हसन सकूर अहमद कॉलेज में चिट पुर्जा के साथ पकड़ा गया। वहीं दोनों पालियों को मिलाकर दोनों पालियों में कुल आवंटित 27486 परीक्षार्थियों में से 27059 उपस्थित हुए जबकि दो निष्कासित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें