Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani District to Connect All Panchayats with Optical Fiber Ring Route

जिले की सभी पंचायत रिंग रूट से जुड़ेंगी,सर्वे पूरा

मधुबनी जिले के सभी पंचायतों को आप्टिकल फाइबर रिंग रूट से जोड़ने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। टेंडर प्रक्रिया के बाद सभी पंचायतें रिंग रूट से जुड़ेंगी। 399 पंचायतों में से 260 में इंटरनेट सेवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 25 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
जिले की सभी पंचायत रिंग रूट से जुड़ेंगी,सर्वे पूरा

मधुबनी। जिले के सभी पंचायत रिंग रूट से जुड़ेंगे। इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद इसी साल सभी पंचायत रिंग रूट से जुड़ेगा। रिंग रूट से जुड़ने के बाद एक साइड से ऑप्टिकल फाइबर कट जाने पर भी दूसरे साइड से पंचायत का इंटरनेट चालू रहेगा। भारत नेट योजना के तहत 399 पंचायतों में आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) पहुंच चुका है। इनमें 260 पंचायतों में इंटरनेट सेवा चालू है। शेष में चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। टीडीएम मधुबनी सुमन कुमार झा ने बताया कि सभी पंचायतों में बारह सौ रुपये वार्षिक प्लान के तहत इंटरनेट सुविधा उपलब्घ करायी जा रही है। टीडीएम ने बताया कि इस संबंध में समाहरणालय में कई बार बैठक हो चुकी है। सभी मुखिया को डीडीसी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द इस प्लान में कनेक्शन प्राप्त कर इंटरनेट चालू कर लें। इस योजना की पीएमओ से मानिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) वाइफाई सेवा भी चालू हो गया है। इसमें बीएसएनएल के उपभोक्ता भारत में कहीं भी अपना पासवर्ड डालकर नेट यूज कर सकते हैं।

115 विद्यालयों में चालू है ब्राडबैंड सेवा जिला दूरसंचार प्रबंधक सुमन कुमार झा ने बताया कि जिले के 115 विद्यालयों को पहले ही बीएसएनएल के ब्राडबैंड सेवा जोड़ा जा चुका है। केन्द्र सरकार की भारत नेट योजना के तहत फाइबर से जिले के शेष 379 उच्च विद्यालयों में ब्राडबैंड कनेक्शन मुफ्त में देना है। जिस पंचायत में बीएसएनएल का फाइबर पहुंचा हुआ है वहां विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्शन देने का काम प्रगति पर है। मार्च में अभी तक 30 विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्शन दिया गया है।

बयान:

जिले के सभी पंचायतों को आप्टिकल फाइबर रिंग रूट से जोड़ने के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया के बाद काम शुरू होगा। जिले के 379 विद्यालयों में ब्राडबैंड कनेक्शन देने का काम प्रगति पर है। इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

सुमन कुमार झा, टीडीएम, मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें