कुम्भ स्पेशल ट्रेन में पैर रखने की भी जगह नहीं, परेशानी
मधुबनी में कुंभ स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है। जयनगर से रोजाना ट्रेन खुलती है, लेकिन यह ट्रेन भर जाती है। यात्रियों ने महाशिवरात्रि के मौके पर दो कुंभ स्पेशल ट्रेनों की...
मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम । कुंभ स्पेशल ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं। जयनगर से पिछले करीब एक सप्ताह से हर दिन शाम में कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलती है। लेकिन ये ट्रेन जयनगर में ही भर जाती है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के गेट पर और शौचालय के समीप बैठकर यात्रा करने की मजबूरी है। रेल यात्रियों ने महाशिवरात्रि को लेकर जयनगर से दो कुंभ स्पेशल चलाने की मांग की है। रेल यात्री विजय कुमार , सरोज कुमार यादव, अमोद कुमार ने बताया कि रेलवे ने भी 21 से 25 फरवरी तक जयनगर से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था। लेकिन यहां सिर्फ एक स्पेशल ट्रेन चलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। उसमें भी जो स्पेशल ट्रेन चल रही है उसकी घोषणा दोपहर बाद की जाती है। ऐसे में यात्रियों के बीच संशय रहता है कि आज कुंभ स्पेशल ट्रेन खुलेगी की नहीं। महाकुंभ काअंतिम अमृत स्नान 26 फरवरी महा शिवरात्रि को है। उसी दिन महाकुंभ का समापन भी होगा।
ऐसे में मिथिला के हर सनातनी महाकुंभ में डुबकी लगाना चाह रहे हैं। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अलावे मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन कुंभ स्पेशल ट्रेन पकड़ने पहुंच रहे हैं। मधुबनी स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की व्यवस्था बनाये रखने में आरपीएफ, जीआरपी, एसडीआरएफ, मजिस्ट्रेट के अलावे रेलवे के कर्मी लगे हुए हैं। पूछताछ काउंटर पर सबसे अधिक यात्री कुंभ स्पेशल ट्रेन की जानकारी प्राप्त करने पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।