कठिन परिश्रम से ही सफलता संभव
उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में खुश्बू कुमारी ने लॉन बॉल की ट्रिपल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। महापौर अरुण राय ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि उनकी सफलता अन्य छात्राओं के लिए...
मधुबनी। उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025 में इतिहास रचने वाली जिले की बिटिया खुश्बू कुमारी को शनिवार को महापौर अरुण राय ने सम्मानित किया। उनके पंडौल भवानीपुर लक्ष्मीपुर गांव स्थित उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खुशबू की सफलता से अन्य छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। कहा कि खेलों में सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण आवश्यक है। खुशबू की जीत यह साबित करती है कि लगन और कठिन परिश्रम से किसी भी क्षेत्र में ऊंचाइयों को हासिल किया जा सकता है। खुशबू कुमारी, निखत ख़ातून और पायल प्रीति के साथ मिलकर लॉन बॉल की ट्रिपल महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।