Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJhanjharpur Team Advances to Final in Cricket Tournament

झंझारपुर की टीम फाइनल में पहुंची

झंझारपुर की टीम ने अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में मधुबनी को तीन विकेट से हराया। अतुल ने 41 गेंदों में 60 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। मधुबनी ने 142 रन बनाए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 15 Feb 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर की टीम फाइनल में पहुंची

झंझारपुर। अनुमंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में झंझारपुर की टीम पहुंच गई। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को झंझारपुर की टीम ने मधुबनी की टीम को तीन विकेट से हरा दिया। झंझारपुर के अतुल मैन ऑफ द मैच रहे, जिसने 41 बॉल पर 60 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निबंधन पदाधिकारी प्रणव शेखर एवं वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार के हाथों दिया गया। मैच की शुरुआत झंझारपुर की नगर टीम ने टॉस जीतकर की। झंझारपुर ने बैटिंग के लिए मधुबनी को बुलाया। मधुबनी के बल्लेबाज निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाये। जिसमें विजय का 49 बॉल में 53 रन, उत्तम 26 बॉल पर 22 रन, कप्तान 17 बॉल पर 18 रन बनाए। 142 रन का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी झंझारपुर नगर की टीम के खिलाड़ियों ने 17.5 ओवर में ही सात विकेट पर 145 रन बना कर फाइनल मुकाबला का टिकट अपने नाम कर लिया। झंझारपुर की ओर से अतुल ने 41 बॉल पर 60 रन बना कर नॉट आउट रहे और मैन ऑफ द मैच बने। आदित्य ने 27 बॉल पर 33 रन एवं झंझारपुर नगर टीम के कप्तान लक्ष्मण ने 5 बॉल पर 8 रन का योगदान दिया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। जबकि 19 फरवरी को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें