Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInternational Mother Language Day Celebrated at DB College with Focus on Personality Development

मातृभाषा के प्रति जुड़ाव से व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास संभव : डॉ. नंद

जयनगर के डी.बी. कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा-दिवस पर मातृभाषा के व्यक्तित्व विकास में योगदान पर व्याख्यान आयोजित किया गया। प्रमुख वक्ताओं ने मातृभाषा के महत्व, विकास और वैश्विक सन्दर्भ में उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
मातृभाषा के प्रति जुड़ाव से व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास संभव : डॉ. नंद

जयनगर, निज प्रतिनिधि। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की अंगीभूत इकाई स्थानीय डी.बी. कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मैथिली विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा-दिवस के अवसर पर व्यक्तित्व-विकास में मातृभाषा की भूमिका विषय पर शुक्रवार को व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ नन्द कुमार ने कहा कि जब तक मातृभाषा को बिना किसी हीन भावना के हार्दिक रूप से नहीं अपनाया जाएगा तब तक व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। मैथिली विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ॰ संजय कुमार पासवान ने मातृभाषा के विकास को जहाँ राष्ट्र के विकास के सन्दर्भ में विवेचित किया, वहीं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने भिन्न-भिन्न क्षेत्रों तथा विभिन्न भाषाओं के सन्दर्भ में विस्तार से व्यक्तित्व के सम्यक विकास में मातृभाषा की भूमिका को रेखांकित किया। राजनीतिविज्ञान के विभागाध्यक्ष ओमकुमार सिंह ने वैश्विक सन्दर्भ में मातृभाषा की चिन्तनीय स्थिति तथा उसके प्रति समर्पण-भाव की आवश्यकता पर बल दिया। मैथिली विभाग के डॉ. श्यामरूप चौधरी ने मिथिलांचल के सन्दर्भ में मैथिली के सर्वांगीण विकास की आवश्यकता पर बल दिया, वहीं मनोविज्ञान विभाग की डॉ. बरखा अग्रवाल ने व्यक्तित्व की अवधारणा के सन्दर्भ में मातृभाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्तव्य प्रस्तुत करने वाले अन्य महत्त्वपूर्ण वक्ताओं में डॉ रंजना, डॉ मधु रंजन कुमार एवं डॉ चंदन कुमार के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम में डॉ परशुराम सिंह, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ रामकुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार राय, डॉ रामप्रवेश कुमार निराला, डॉ सिंकु कुमारी, डॉ. भोलानाथ ठाकुर आदि थे।

, डॉ धर्मेन्द्र कुमार एवं श्री अभिषेक कुमार झा के अतिरिक्त सृष्टि कुमारी, संजना कुमारी, रोशनी, खुशबू सहित सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मैथिली विभाग के डॉ श्यामरूप चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें