Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsIllegal Sand Mining Tractor Seized in Madhubani

अवैध खनन करते ट्रैक्टर पर लदा उजला बालू जब्त

मधेपुर में खान निरीक्षक ने अवैध बालू खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर पर 87 सीएफटी उजला बालू लोड था। चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर के मालिक पर 1 लाख, 9 हजार, 620 रुपये का जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन करते ट्रैक्टर पर लदा उजला बालू जब्त

मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के द्वालख गांव स्थित भुतही बलान सह तिलयुगा नदी धार में खान निरीक्षक मधुबनी ने अवैध बालू खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त किया। खान निरीक्षक मधुबनी अश्वनी कुमार ने शुक्रवार शाम सवा चार बजे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। हालांकि, खान निरीक्षक व पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोडकर फरार हो गया। खान निरीक्षक मधुबनी अश्वनी कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पर 87 सीएफटी उजला बालू लोड है। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से बालू का खनन करना बिहार खनिज नियमावली 2019 यथा संशोधित नियमावली 2024 के नियम 11, 43 एवं 56(1) का उल्लंघन है जो नियम 56(2) के तहत दंडनीय है। ट्रैक्टर के मालिक पर 1 लाख, 9 हजार, 620 रुपये का जुर्माना लगाया है। जब्त उजला बालू लदा ट्रैक्टर भेजा थाना पर थानाध्यक्ष को सुरक्षित अभिरक्षा में रखने के लिए हस्तगत कराया गया है। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि खान निरीक्षक द्वारा जब्त कर उजला बालू लदा ट्रैक्टर थाना पर रखा गया है। खान निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें