प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विवि ने निकली शोभायात्रा
झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झंझारपुर केंद्र से रविवार को महाशिवरात्रि शोभायात्रा का
झंझारपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय झंझारपुर केंद्र से रविवार को महाशिवरात्रि शोभायात्रा का भव्य रूप से निकला गया। झांकी को विवेकानंद झा एवं समाजसेवी अमित कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र अनुमंडल अस्पताल रोड झंझारपुर की ओर से निकली गई झांकी ओशो नगरी, अनुमंडल चौक, कोर्ट चौक, ललित कर्पूरी स्टेडियम होते हुए स्टेशन पहुंची, फिर आध्यात्मिक एवं पुन: सेवा केंद्र पर पहुंच गया। झंझारपुर केंद्र के प्रभारी बी के विनीता ने कहा कि परमात्मा शिव सतयुग की स्थापना करने के लिए तमोगुण से सदोगुण में मानव सहित प्रकृति को बदलने का महान कर्तव्य करते हैं। झांकी में भगवान शिव और उनके बारात में शामिल भूत पिचास के स्वरूप को भी शामिल किया गया था। कार्यक्रम में बीके नीतू बहन, बीके नेहा बहन, ममता बहन, बीके कमलेश, बीके महेश भाई, अमित मिश्रा भाई एवं झंझारपुर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।