बासोपट्टी में धूमधाम से हुई मां कमला की पूजा
बासोपट्टी में मां कमला पूजा समिति द्वारा धूमधाम से मां कमला की पूजा-अर्चना की गई। पूजा स्थल पर भव्य मेला आयोजित किया गया जिसमें दुकाने और खेल तमाशे थे। श्रद्धालुओं ने पूजा में हिस्सा लिया और मेला का...
बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी में मंगलवार को जय मां कमला पूजा समिति सहनी टोला बुंदेलखंड पश्चिमवारी द्वारा गैस गोदाम रोड एक दिवसीय मां कमला की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इस पूजा को लेकर समिति के द्वारा पंडाल व मूर्तियों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पूजा स्थल पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया। मेला में सभी तरह की दुकाने एवं खेल तमाशे की व्यवस्था थी। बुधवार की सुबह से ही आस पास के दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं यहां आकर मां कमला महारानी की पूजा में सम्मलित हो पूजा अर्चना कर मेले का आनन्द उठाए। यह सिलसिला रात्रि तक चलता रहा। पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर सहनी ने बताया कि मुख्य रूप से यह पूजा सहनी समुदायों की पूजा है। यह साल में एक बार होती है। इस पूजा के माध्यम से मां कमला महारानी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की परंपरा वर्षों पूर्व से चली आ रही है।
जिसमें सहनी समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग रहता है। गांव के भगत के द्वारा भजन कीर्तन पूजा के दौरान चलता रहता है। पूजा के सफलता पूर्वक संचालन में समिति के अध्यक्ष शंकर सहनी,दिनेश सहनी, शंकर सहनी, कारी सहनी, जय नारायण सहनी, सत्यनारायण सहनी, नरेश सहनी समुदाय के लोग लगे हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।