Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGas Pipeline Work Disrupts Optical Fiber Communication in Madhubani

पाइप लाइन बिछाने में कटा केबल, संचार व्यवस्था ठप

मधुबनी जिले में बीपीसीएल द्वारा गैस पाइप लाइन बिछाने के कारण आप्टिकल फाइबर केबल कट गया है, जिससे संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है। 20 बीएसएनएल मोबाइल टॉवर बंद हो गए हैं। जयनगर में इंटरनेट सेवा सबसे अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
पाइप लाइन बिछाने में कटा  केबल, संचार व्यवस्था ठप

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। जिले में गैस पाइप लाइन बिछाने में आप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) कटने से संचार व्यवस्था चरमरा गयी है। जिले में बीपीसीएल द्वारा बिछाये जा रहे गैस पाइप लाइन में पांच रूट का आप्टिकल फाइबर केबल कट गया है। जिससे जिले में बीएसएनएल के 20 मोबाइल टॉवर शनिवार से बंद है। सकरी से पंडौल, राजनगर से मधुबनी, मधुबनी में जलधारी चौक से अयाचीनगर, राजनगर से रामपट्टी और जयनगर में केबल कटने से मोबाइल और लैंड लाइन बाधित है। सीमावर्ती जयनगर में ओएफसी कटने से बीएसएनएल का पूरा संचार सेवा बंद है। इससे हजारों उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है। सबसे अधिक परेशानी इंटरनेट सेवा को लेकर हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में बड़ी संख्या में लोग बीएसएनएल का नेटवर्क उपयोग करते हैं। खासकर जयनगर बाजार में इससे अधिक परेशानी हुई है। बीएसएनएल को ओएफसी कटने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। दूरसंचार विभाग मधुबनी के टीडीएम सुमन कुमार झा ने बताया कि बीपीसीएल ने दूर संचार विभाग को बगैर सूचना दिये गैस पाइप बिछाने को जगह जगह गढ्ढा किया। जिससे विभाग का केबल कई जगहों पर कट गया है। इसे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

बीपीसीएल ने बगैर कोई पूर्व सूचना के गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर गड्ढा किया। इसमें बीएसएनएल का लाखों रुपये मूल्य का केबल कट गया है। इससे जिले में 20 मोबाइल टावर बंद है। विभाग इसे शीघ्र चालू करने में लगी हुई है।

-सुमन कुमार झा, टीडीएम , मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें