Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsField Hospital in Madhubani Remains Unused as Storage Despite Modern Facilities

चार करोड़ की लागत से 50 बेड का फील्ड अस्पताल बना स्टोर

मधुबनी के सदर अस्पताल के बाहर बनाया गया 50 बेड का फील्ड अस्पताल चार साल से स्टोर कक्ष के रूप में उपयोग हो रहा है। इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, लेकिन इलाज शुरू नहीं हो सका है। अस्पताल ऑक्सीजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 23 Feb 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
चार करोड़ की लागत से 50 बेड का फील्ड अस्पताल बना स्टोर

मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में परिसर के बाहर सिविल कार्यालय के समक्ष 50 बेड का फील्ड अस्पताल का उपयोग स्टोर कक्ष के रूप में हो रहा है। करीब चार करोड़ की लागत से बने इस फ्रेबिकेटेड फील्ड अस्पताल में तमाम तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। पहले इस अस्पताल के यूनिट में बिजली कनेक्शन के लिए परेशानी बढ़ी थी, बाद में विभागीय पहल के बाद बिजली कनेक्शन भी मिल गया। बावजूद अबतक इस फील्ड अस्पताल में इलाज शुरू नहीं हो सका है। इस पूरी यूनिट को स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा है। अस्पताल को पूरी तरह से वातुनूकूलित बनाया गया है। दो बड़े-बड़े हॉल में 25-25 बेड लगाए गये हैं। सभी बेडों को अलग करने के लिए बीच में पर्दों का इस्तेमाल किया गया है। हर बेड तक ऑक्सीजन प्वाइंट पहुंचाई गई है। एक ही पाइपलाइन से सभी प्वाइंट को जोड़ा गया है। इस पाइपलाइन के सहारे एकबार में ही सभी 50 बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है।

ऑक्सीजन प्लांट से भी नहीं जुड़ा अस्पताल

फील्ड अस्पताल अबतक ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से नहीं जुड़ सका है। सदर अस्पताल परिसर में करीब 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इस ऑक्सीजन प्लांट से करीब 500 बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति एक साथ निर्बाध रूप से हो सकती है। मगर इस दिशा में भी अबतक कोई पहल नहीं शुरू हुई। इस दरम्यान दो-दो सिविल सर्जन भी बदल गये।

आईसीयू के रूप में भी नहीं हुई तब्दील

फील्ड अस्पताल का निर्माण कोरोना काल में कराया गया। बीते करीब चार वर्षों से कई बार इसको तत्काल आईसीयू की तरह संचालित करने की बात चली। मगर ये तमाम बातें धरातल पर नहीं उतर सकी। डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि फिलहाल मॉडल अस्पताल बन जाने की वजह से कई तरह के सामानों की रख रखाव में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में इस यूनिट का उपयोग तत्काल स्टोर के रूप में किया जा रहा है।

अस्पताल की हर एक व्यवस्था में सुधार करने की पहल हो रही है। उनकी मंशा हैं कि सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की तरह से कामकाज हो। उसी तरह की सुविधाएं मिले। इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है। फील्ड अस्पताल को भी विभागीय गाइडलाइन के मुताबिक संचालित किया जाएगा।

-डॉ. हरेन्द्र कुमार, सिविल सर्जन, मधुबनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें