परोही ने भैरवा को छह विकेट से हराया
बिस्फी में परोही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की शुरूआत हुई जिसमें आठ पंचायतों की टीमें शामिल हैं। उद्घाटन राजद के युवा लीडर आरिफ जिलानी अंबर ने किया। पहले मैच में परोही ने भैरबा को हराया। भैरवा ने 80 रन...
बिस्फी। परोही क्रिकेट लीग प्रतियोगिता की शानदार शुरूआत शनिवार से हुई। प्रतियोगिता में आठ पंचायतों की टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन राजद के युवा लीडर आरिफ जिलानी अंबर ने फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच परोही एवं भैरबा के बीच हुआ। टॉस हार कर पहले खेलते हुए भैरवा की टीम केवल 80 रन ही बना पायी। परोही की टीम चार विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिये। विजेता टीम के खिलाड़ी बबलू को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में आरिफ जिलानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन मैदान का काफी अभाव है। मौके पर पूर्व उप प्रमुख मो मोहीउद्दीन,पंकज यादव,मो कलीमुद्दीन,मो बेलाल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।