Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsExciting Cricket Tournament Fulparas Defeats Jhanjharpur by 2 Wickets

फुलपरास ने झंझारपुर को किया पराजित

झंझारपुर में हुए अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट में फुलपरास की टीम ने रोमांचक मुकाबले में झंझारपुर नगर की टीम को दो विकेट से हराया। झंझारपुर ने 126 रन बनाए जबकि फुलपरास ने 127 रन बनाकर जीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 13 Feb 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
फुलपरास ने झंझारपुर को किया पराजित

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल स्तरीय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को रोमांचक मुकाबले में फुलपरास की टीम ने झंझारपुर नगर की टीम को दो विकेट से हरा दिया। फुलपरास की टीम ने पहले टॉस जीता और बैटिंग के लिए झंझारपुर शहर की टीम को आमंत्रित किया। झंझारपुर के तरफ से सभी बल्लेबाज 126 रन बनाकर आउट हो गए। आदित्य सिंह 42 और कूच बिहार ट्रॉफी खेलने वाले ऑलराउंडर आदित्य राज मात्र 12 रन का योगदान अपने टीम के लिए दे सके। जबकि फुलपरास की टीम से आशुतोष सिंह ने 5 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट लेकर झंझारपुर के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। जवाब में खेलने उतरी फुलपरास की टीम 20.02 गेंद में 8 विकेट खोकर 127 रन बना ली। एक समय फुलपरास पर हार का खतरा मंडरा रहा था। मगर शुभम ने 22 गेंद पर 55 रन बनाकर अपने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदित्य राज बोलिंग करते हुए एक विकेट लिए। स्टार खिलाड़ी से भरी झंझारपुर नगर की टीम आखिरकार फुलपरास की टीम से हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फुलपरास के टीम के आशुतोष सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट हासिल की है। वरिष्ठ क्रिकेटर कैलाश सिंह ने उनके इस प्रदर्शन पर ट्रॉफी प्रदान किया। अंपायर की भूमिका रोशन कर्ण एवं बृजेश कुमार मिश्रा कर रहे थे। जबकि एस्कोरर आयुष कुमार, अंकित कुमार एवं गौरव कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें