Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCyber Fraud Man Loses 40 000 at SBI ATM in Rajnagar

एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये की कर ली निकासी

राजनगर के भट्ठी चौक पर एक व्यक्ति एटीएम से पैसे निकालने गया था, जहां एक साइबर ठग ने मदद के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। कुछ ही समय बाद ठग ने दूसरे एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 11 Feb 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये की कर ली निकासी

राजनगर। राजनगर के भट्ठी चौक से पूरब मुख्य सड़क किनारे स्थित एसबीआई एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे एक व्यक्ति का साइवर ठग अपराधी ने मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। एवं कुछ हीं देर में दूसरे एटीएम सेंटर पहुंचकर 40 हजार रूपया निकासी कर ली। घटना सोमवार की है। मोबइल पर मैसेज आने के बाद फोन-पे चेक करने पर पीड़ित व्यक्ति को साइबर ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। जानकारी अनुसार कलुआही थाना क्षेत्र के करमौली-विजयपुर निवासी भोगी यादव न्यौता पूरने के लिए राजनगर के चिचरी जा रहा था। उसी क्रम में न्यौता के समान का खरीददारी के लिए राशि निकालने एटीएम पहुंचा। तभी पीछे खड़ा युवक पहले तो जोर से कार्ड दबा दिया। फिर पीन अंक दबाते समय देख लिया। बाद में राशि नहीं निकलने पर एटीएम कार्ड ठीक या खराब, यह चेक करने की बात कहते हुए झांसा में डालकर कार्ड बदल लिया।

और चुपचाप चलते बना। कुछ हीं देर बाद भोगी यादव के मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया। चेक करने पर 10-10 हजार करके चार निकासी होने की बात सामने आई। मामले में थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें