Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsChaos at Janakpur Station as Travelers Occupy Train for Kumbh Snan

महाकुम्भ जा रहे लोगों ने किया स्वतंत्रता सेनानी पर कब्जा

मधुबनी में महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर कब्जा कर लिया। यात्री बोगियों में घुस गए और एसी कोच के दरवाजे तोड़ दिए। भीड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 11 Feb 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जा रहे लोगों ने किया स्वतंत्रता सेनानी पर कब्जा

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। महाकुंभ स्नान को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने सोमवार को जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर कब्जा कर लिया। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के हजारों यात्री जयनगर में स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पर कब्जा कर लिया। रिजर्वेशन, एसी और अनारक्षित सभी बोगी एक जैसा हो गया। इतना ही नहीं कुंभ स्नान को जानेवाले यात्रियों ने जयनगर में स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के अधिकांश कोच को अंदर से बंद कर दिया। मधुबनी स्टेशन पर जब ट्रेन लगी तो उस ट्रेन से यात्रा करने वाले एसी कोच के यात्रियों ने दरबाजा खोलने को कहा। लेकिन अंदर से कोई दरबाजा नहीं खोला फिर क्या था कुछ यात्रियों ने जिनकी टिकट थी वे एसी कोच के शीशा को तोड़ दिया। इससे ट्रेन में अंदर के यात्री और स्टेशन पर बाहर के यात्रियों के बीच कुछ देर के लिए बकझक भी हुई। भीड़ के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेन मधुबनी स्टेशन पर रूकी रही। फिर नगर थाना की पुलिस पहुंची। तबतक ट्रेन रवाना हो गयी थी। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों महाकुंभ स्नान को लेकर हर दिन यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं रहने से प्रयागराज के रास्ते जानेवाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है।

जयनगर स्टेशन पर अफरातफरी

जयनगर। महाकुंभ जाने को लेकर जयनगर स्टेशन पर यात्रियों की अफरातफरी देखी गयी। स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सुबह से दोपहर तक स्टेशन पहुंच गये। तथा ट्रेन आते ही हर बोगियों पर कब्जा लिया। खासकर सीमावर्ती नेपाल के लोगो का भीड़भाड़ लगातार बढ़ रही है।

तथा आसपास के प्रखंडों से भी लोग स्टेशन पर पहुंच रहे है। यात्रियों की भीड़भाड़ को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है। पर बेकाबू भीड़भाड़ देख उनके भी पसीने छुट गये है। किसे ट्रेन से उतारें या किसे बैठने दिलावे यह सवाल बन गया है। आरक्षित टिकटों के यात्रियों के लिए काफी कष्टदायक सफर शाबित हो रहा है। इसके अतिरिक्त सीमावर्ती नेपाल से दर्जनों बस सेवा महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे है। बाबजूद यात्रियों की भीड़भाड़ बढ़ती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें