एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन
पंडौल में बिहार पुलिस के पुलिस सप्ताह के अवसर पर पत्रकारों और पुलिस के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। लक्ष्मेश्वर एकेडमी में हुए इस मैच का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत...
पंडौल। बिहार पुलिस के पुलिस सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पंडौल प्रखंड के सरिसब पाही स्थित लक्ष्मेश्वर एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। पंडौल थानाध्यक्ष मो नदीम ने बताया कि बिहार पुलिस के ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस और पत्रकार के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन कराया गया था। कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए बनी है। आप के अधिकार की सुरक्षा के लिए बिहार पुलिस हर समय तत्पर होती है। अफवाह से बचते हुए क्षेत्र की सूचना का आदान प्रदान होने से कई मामले बिना केस मुकदमे से सामाजिक समझौतों से हल किया जा सकता है। मौके पर सूर्यदीप कुमार, थानाध्यक्ष मो नदीम, एसआई शाहनवाज खान, माया कुमारी आदि उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।