Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsAccident on Kosi West Embankment Maruti Car Collides with Bike Three Injured

हादसे में बाइक सवार तीन जख्मी, एक रेफर

मधेपुर में मंगलवार को खजुरी ढलान के पास कोसी पश्चिमी तटबंध पर मारुति कार और बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। गंभीर रूप से जख्मी दीपक कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में बाइक सवार तीन जख्मी, एक रेफर

मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के खजुरी ढलान के पास मंगलवार देर शाम करीब सात बजे कोसी पश्चिमी तटबंध पर मारुति कार व बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीन व्यक्ति जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान सुपौल जिले के मरौना थाने के कुआ टोल के दीपक कुमार के रूप में हुई हैं। मधेपुर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ अंजुम हाशमी ने गंभीर रूप से जख्मी दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद मारुति वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन व बाइक थाना पर लाया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें