Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsViolence in Chausa Aftermath of Stone Pelting and Fights Disrupt Daily Life

घटना के छह दिन भी पटरी दिनचर्या नहीं हुई सामान्य

चौसा पूर्वी पंचायत के डबरू और अभिया टोला में मारपीट और पथराव की घटना के बाद से लोग सामान्य दिनचर्या पर लौट नहीं सके हैं। पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण है। हालात को नियंत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 13 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
घटना के छह दिन भी पटरी दिनचर्या नहीं हुई सामान्य

चौसा, निज संवाददाता। चौसा पूर्वी पंचायत की डबरू व अभिया टोला के लोगों की दिनचर्या मारपीट और पथराव की घटना के बाद से पटरी पर नहीं लौट सकी है। घटना के बाद से दोनों टोला के अधिकांश पुरुष घर से बाहर हैं। ज्यादातर घरों में महिलाएं और बच्चे ही इनदिनों घरों में नजर आ रहे हैं। हालांकि बुधवार को अभिया टोला चौक पर इक्के- दुक्के दुकानें खुली नजर आयीं। एहतियात के तौर पर दोनों टोला में घटना के बाद से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है। मालूम हो कि चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला चौक पर पान की दुकान पर रुपये के लेन- देन को लेकर गत शुक्रवार को विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर दोनों टोला के लोग आमने- सामने हो गए थे। दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव की घटना हुई थी। उपद्रवियों के मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की थी। पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मारपीट की घटना में तीन एसआई समेत छह पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए थे। हालात को काबू में करने के लिए एसपी संदीप सिंह को मोर्चा संभालना पड़ा था। इसके बाद की गयी ताबड़तोड़ छापेमारी में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दोनों टोला में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। मारपीट और पथराव की घटना के छह दिन बीतने के बावजू दोनों टोला के लोगों की दिनचर्या सामान्य नहीं हो सकी है। पहले की तरह चहल- पहल भी नहीं दिख रही है। हालांकि बुधवार को अभिया टोला चौक पर बुधवार को इक्के- दुक्के दुकानें खुली नजर आयी। इससे लोगों की दिनचर्या सामान्य होने की उम्मीद बनने लगी है।

थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि दोनों टोला के बीच स्थिति बिल्कुल सामान्य है। मारपीट और पथराव करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है। अबतक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

फोटो::::::::::चौसा के अभिया टोला चौक पर बुधवार को सुनसान पड़ी सड़क की स्थिति तथा तैनात पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें