Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Death of Father Before Daughter s Wedding Shatters Joyous Celebration in Singarpur Village

शादी तैयारियों के बीच पिता की हो गयी मौत

उदाकिशुनगंज के सिंगारपुर गांव में एक पिता की अचानक मौत ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। बेटी की शादी से एक दिन पहले मो. इसराफिल की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 24 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
शादी तैयारियों के बीच पिता की हो गयी मौत

उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। नयानगर पंचायत के सिंगारपुर गांव में बेटी की शादी से एक दिन पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ने से पिता की मौत होने से खुशी के माहौल मेंं मातम पसर गया। परिवार के मुखिया की मौत होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे से ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गयी।

मालूम हो कि सिंगारपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मो. इसराफिल की बेटी की शादी रविवार को होनी थी। शादी की तैयारी के बीच घर में हर तरफ खुशियां छायी थी। नाते- रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे। रविवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच लड़की के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन- फानन में परिवार के लोग मो. इसराफिल को मधेपुरा के निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने मो. इसराफिल की नाजुक स्थिति को देखकर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सहरसा के एक निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मो. इसराफिल को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया। मो. इसराफिल की आकस्मिक मौत के बाद शादी की सारी खुशियां अचानक मातम में बदल गई। शनिवार के देर शाम जनाजा को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। घटना के बाद से परिवार में मातम छाया रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें