Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsShweta Nidhi Achieves Success in Bihar Public Service Commission Exam for Agricultural Officer

सिर्फ चिरागों से ही रोशनी नहीं होती बेटियां भी घर में उजाला करती है

उदाकिशुनगंज की श्वेता निधि ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कृषि पदाधिकारी के लिए सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि से परिवार और सगे संबंधियों का नाम रोशन हुआ है। श्वेता ने अपनी बड़ी बहन डॉ. नम्रता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराMon, 17 Feb 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
सिर्फ चिरागों से ही रोशनी नहीं होती बेटियां भी घर में उजाला करती है

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य प्रो. गोपाल प्रसाद सिंह एवं प्रो. मिनी सिंह की पुत्री श्वेता निधि ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में कृषि पदाधिकारी के लिए सफलता हासिल की। इस सफलता से माता-पिता एवं परिवार एवं सभी सगे संबंधियों का नाम रोशन किया। साथ ही इस सफलता श्रेय अपनी बड़ी बहन डॉ. नम्रता निधि जो आईजीएमएस पटना में चिकित्सक है उनको देती है। जिसके हौसला एवं प्रेरणा से इस मुकाम पर पहुंच पाई। ऊर्जा ऑडिटोरियम पटना में कृषि विभाग बिहार द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए श्वेता निधि एवं उनके परिजनों को लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव कुमार सिंह एवं डॉ अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ. रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ. रविंद्र चरण यादव, पूर्व विधायक किशोर कुमार, मुन्ना, भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू, डॉ. पूजा भारती, प्राचार्य रविंद्र कुमार रमण, बिजय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, हाजी अब्दुस सत्तार, डॉ. डीके सिन्हा, डॉ. इन्द्र भुषण कुमार, डॉ. एस के संत, डॉ. एके मिश्रा सहित अन्य ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें