Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPost-Conflict Normalcy Restored in Chausa After Clashes Over Money Dispute

अभिया व डबरु टोला से हटायी गयी पुलिस

चौसा में पान की दुकान पर रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थराव के एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो गई है। अभिया टोला चौक पर दुकानें खुल गई हैं और पुलिस को हटा दिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 16 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
अभिया व डबरु टोला से हटायी गयी पुलिस

चौसा, निज संवाददाता। पान की दुकान पर रुपए लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थराव की घटना के एक सप्ताह के बाद डबरू और अभिया टोला में स्थिति सामान्य हो गई। अभिया टोला चौक पर बंद पड़ी दुकानें खुलने से शनिवार को चहल- पहल शुरू हो गयी। स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों टोले में मजिस्टे्रट के नेतृत्व में तैनात की गयी पुलिस को भी हटा लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक और थानाध्यक्ष अमित कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के करीब एक सप्ताह बाद स्थिति सामान्य हो गई है। स्थिति सामान्य होने के बाद अभिया और डबरु टोला में मजिस्ट्रेट के साथ तैनात की गई पुलिस अधिकारियों को तत्काल वरीय पदाधिकारी के आदेश पर वापस भेजा गया। उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को पुन: फिर से भी घटना स्थल पर वापस बुलाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि चौसा पूर्वी पंचायत के अभिया टोला चौक स्थित पान की दुकान पर गत सात फरवरी को रुपए के लेनदेन विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर अभिया और डबरु टोला के लोगों के बीच मारपीट और पथराव की घटना हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उपद्रवियों ने मारपीट की थी। तीन दारोगा सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इस घटना के बाद से ही दोनों टोला में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती की गयी थी। एसपी संदीप सिंह की सख्ती के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

फोटो::::::::::चौसा के अभिया टोला चौक पर कई दिनों बाद शनिवार को खुली दुकानें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें