Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPolice Arrest Notorious Criminal in Gwalpara Robbery Case with Weapons and Cash

हथियार व कारतूस के साथ कुख्यात बदमाश धराया

मधेपुरा में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में बस रोककर लूटपाट करने वाले कुख्यात बदमाश दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक कट्टा, पांच कारतूस और एक लाख रुपये से अधिक बरामद हुए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 21 Feb 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
हथियार व कारतूस के साथ कुख्यात बदमाश धराया

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में बस रोक कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश से पुलिस ने हथियार और कारतूव के साथ ही एक लाख रुपये से अधिक बरामद किया गया है। एसपी संदीप सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कार्याल से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत नौ फरवरी की रात को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक और बस को रोककर हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने के मामले में 10 फरवरी को केस दर्ज किया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीपीओ उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित की थी। टीम में अरार ओपी और तकनिकी शाखा को शामिल किया गया था। घटना में संलिप्त छोटू कुमार केसरी को सहरसा पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। रामसिंह उर्फ रामरतन सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। घटना में संलिप्त बदमाशों द्वारा द्वारा पुलिस पर हमला भी किया गया था। इस मामले में परतघट थाना सहरसा में केस दर्ज किया गया था।

बुधवार को सूचना मिली की उक्त घटनाओं में संलिप्त कुख्यात बदमाश सदर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला वार्ड चार स्थित जीवन यादव के लॉज में छीपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, सदर के नैतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान की घेराबंदी की। छापेमारी के दौरान दिलखुश कुमार को एक पिस्तौल, एक कट्टा, पांच कारतूस और एक लाखा दो हजार पांच सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें