Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsNitish Kumar s Program Final Preparations for Development Plans in Udakishunganj

सीएम के कार्यक्रम को लेकर योजनाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप

चौसा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत, उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने रसलपुर धुरिया पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 23 Jan 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
सीएम के कार्यक्रम को लेकर योजनाओं को दिया जा रहा अंतिम रूप

चौसा । निज संवाददाता सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग योजनाओं को अंतिम रूप देने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। बुधवार को उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में 29 जनवरी को मुख्यंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने पंचायत स्तरीय योजनाओं को अंतिम रूप देने से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक दिन जिला और अनुमंडल स्तर के अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने के लिए बिजली वायरिंग, आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में फेवर ब्लॉक लगाने का कार्य जोर-जोर से किया जा रहा था। वहीं कॉलेज के पास ही पंचायत की योजना से खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, एमओ संजीव कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश कुमार, मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें