Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsElectricity Theft Crackdown in Udakishunganj 10 Cases Filed

उदाकिशुनगंज : 10 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

उदाकिशुनगंज में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की। 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया कि उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 14 Feb 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
उदाकिशुनगंज : 10 लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज

उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। बिजली चोरी के आरोप में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामला विभाग के कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर का रिचार्ज समाप्त होने के बाद विधुत विच्छेद हो गया था। बावजूद कि लोग बायपास चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहे थे। उसके बाद विभाग ने विधुत चोरी के आरोप में जुर्माना लगाते हुए उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दर्ज कराए गए मामले में कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया ने बताया है कि गुप्त सुचना के आधार पर विद्युत उर्जा चोरी के खिलाफ आपूर्ति प्रशाखा उदाकिशुनगंज पूर्वी के अंतर्गत छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल में कनीय अभियंता हरिश्चंद्र कुमार मुखिया के अलावा विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन, कनीय सारणी पुरूष चंदन कुमार राज, मानव बल बादल कुमार,संजीत कुमार, रणवीर कुमार शमिल थे। छापेमारी दल में शामिल अधिकारी उदाकिशुनगंज कालेज चौक, जमुनिया टोला वार्ड 22, लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 21, टेलडीहा वार्ड संख्या 20, महेशुआ वार्ड संख्या 18 सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी करने वालों पर केस दर्ज कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें