Woman and Man Allegedly Held Hostage in Bihar Both Sides Accuse Each Other of Fraud 12 लाख रुपये को लेकर दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsWoman and Man Allegedly Held Hostage in Bihar Both Sides Accuse Each Other of Fraud

12 लाख रुपये को लेकर दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

12 लाख रुपये को लेकर दो पक्षों में गंभीर आरोप-प्रत्यारोप

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 15 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
12 लाख रुपये को लेकर दो पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप

बड़हिया। थाना क्षेत्र के एक धर्मशाला में एक महिला व एक पुरुष को कथित रूप से बंधक बनाकर मारपीट करने तथा फिरौती की मांग करने का मामला सामने आया है। वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा 12 लाख रुपये की ठगी कर लिए जाने का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पहले पक्ष की ओर से तनुश्री सिंह ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं। और उनके साथ ही पवन मिश्रा भी थे। दोनों को विकास सिंह ने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में बड़हिया बुलाया था।

उनके अनुसार, दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद मोकामा होते हुए दोनों को एक धर्मशाला में ठहराया गया। तनुश्री ने आरोप लगाया है कि विकास सिंह ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उन्हें और पवन मिश्रा को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर रखा। जहां पवन मिश्रा के साथ मारपीट की गई और 12 लाख रुपये की मांग की गई। तनुश्री के अनुसार उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए। वहीं दूसरे पक्ष से थानाक्षेत्र के ही लोहड़ा निवासी विकास कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि तनुश्री सिंह और पवन मिश्रा ने मिलकर उन्हें एक बड़े प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी की है। जिसके एकाउंट, चेक और बैंक ड्राफ्ट नंबर भी थाना के साथ साझा किए गए हैं। विकास के अनुसार उन्होंने जमुई में इन दोनों से मुलाकात की थी। जहां उन्हें एक व्यवसायिक योजना के तहत अच्छा मुनाफा मिलने का भरोसा दिलाया गया। इसी क्रम में उन्होंने कुल 12 लाख रुपये का भुगतान किया था। लेकिन कई महीनों बाद भी न तो कोई काम शुरू हुआ और न ही पैसे वापस मिले। विकास कुमार का कहना है कि उन्होंने बार बार इन दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। आखिर में दोनों को बुलाकर बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने किसी भी प्रकार की बंधक बनाकर मारपीट या फिरौती मांगने के आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि वह सिर्फ अपने साथ हुई ठगी के मामले में बातचीत करना तथा ठगी के 12 लाख रुपये वापस पाना चाहते थे। थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निष्पक्ष जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।