Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsViolence Erupts During Vehicle Inspection in Lakhisarai DTO Assaulted

वाहन जांच के दौरान डीटीओ से मारपीट

वाहन जांच के दौरान डीटीओ से मारपीट

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 25 Feb 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
वाहन जांच के दौरान डीटीओ से मारपीट

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाइपास रोड में वाहन जांच के दौरान डीटीओ मुकुल पंकज मणि के साथ मपापीट किए जाने की जाकनारी मिल रही है। घटना को लेकर डीटीओ के द्वारा स्थानीय थाना में केस दर्ज कराया गया है। वहीं डीटीओ मुकुल पंकज मणि एवं चालक दयानंद झा ने घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज भी करवाया है। डीटीओ ने बताया कि बाइपास रोड में पुल के ऊपर वाहन जांच किया जा रहा है। इसी दौरान एक टाटा 407 पिकअप वाहन को पकड़ा गया और उसे कांटा करने के लिए ले जाया जा रहा था। पिकअप चालक कांटा के लिए वाहन को नहीं ले जा रहा था। इसी बीच बाइक से चार पांच की संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे और जबरन पिकअप को छुड़ाने लगे। जब वाहन को नहीं छोड़ा गया तेा मारपीट करने लगे। डीटीओ एवं उसके चालक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। डीटीओ ने कहा कि पिकअप चालक एंव उसके बचाव में पहुचे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं मानें और जबरन दबंगई किया। वहीं एवीभीपी नेता मनीष यदुवंशी ने कहा कि डीटीओ ने उसके चाचा के साथ मारपीट किया। वाहन जांच के नाम पर जबरन वसूली किया जाता है। जब विरोध किया गया तो डीटीओ एवं उनके चालक ने मारपीट किया और पिकअप के बदले बुलेट बाइक पर 70 हजार रुपए का जुर्माना कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें