Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSuspicious Deaths of Two Young Men in Kajra Family Faces Financial Crisis

लखीसराय : बेटे की मौत के बाद सताने लगी बेटी के शादी की चिंता

बीते सोमवार को कजरा-उरैन रोड पर हरे राम बिंद के पुत्र अर्जुन कुमार और स्वर्गीय गोपी बिंद के पुत्र धीरज कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। उनकी मौत से परिवारों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 1 Jan 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : बेटे की मौत के बाद सताने लगी बेटी के शादी की चिंता

कजरा, एक संवाददाता। बीते सोमवार की तड़के सुबह कजरा-उरैन रोड के लखना मोड़ के पास लखना गांव निवासी हरे राम बिंद के पुत्र अर्जुन कुमार (21) एवं स्वर्गीय गोपी बिंद के पुत्र धीरज कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई थी। लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। लोगों के द्वारा मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अर्जुन एवं धीरज की मौत के बाद अब उसके परिजनों के सामने भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। मृतक धीरज की विधवा मां रूणिया देवी अपने बेटे को याद कर बदहवास हो जाती है। कुछ देर बातें करती है फिर बेहोश हो जाती है। आसपास के लोग बताते हैं कि लगभग डेढ़ दशक पूर्व रूणिया देवी के पति गोपी बिंद की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। पति के निधन के बाद अब जवान बेटे की मौत ने उसे बुरी तरह से तोड़ दिया है। धीरज अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था। बाहर में रहकर परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करता था। वहीं खेती के समय गांव आकर खेती का काम भी कर लिया करता था। उसकी मौत के बाद उसके परिवार के सामने अब रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मॉं रूणिया देवी के शरीर में अब उतनी ताकत नहीं रही कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर सके। विधवा मां को अब अपनी एक छोटी बेटी लक्ष्मी की शादी की भी चिंता सताने लगी है। वहीं अर्जुन अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं बिगत सोमवार की सुबह कजरा-उरैन रोड के लखना मोड़ के निकट संदिग्ध रूप से मृत पाए गए युवक अर्जुन कुमार एवं धीरज कुमार द्वारा इस्तेमाल किए गए दूसरी बाइक को भी पुलिस ने मंगलवार की शाम कजरा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास से बरामद कर लिया। बाइक बरामदगी की पुष्टि करते हुए कजरा थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक युवक द्वारा जिस महिला को कजरा बाइक से लाया गया, उस महिला की भी पहचान कर ली गई है। थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा बाइक दुर्घटना को लेकर आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आलोक में बाइक दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें