Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSolar Street Light Initiative Empowering Villages with Sustainable Lighting

वार्डों में लग रहा सोलर लाइट, जगमग होंगी गांव की गलियां

वार्डों में लग रहा सोलर लाइट, जगमग होंगी गांव की गलियां

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
वार्डों में लग रहा सोलर लाइट, जगमग होंगी गांव की गलियां

चानन, निज संवाददाता। गांवों का समुचित विकास करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रयासरत है। गांव का समुचित विकास हो इसके लिए गांव के लोगों को वो सभी सुविधाएं देना है, जिससे अब तक वे वंचित थे। इन्हीं योजनाओं में से एक है मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना। इस योजना के तहत गांव के गलियों में सोलर लाइट लगाया जा रहा है। सोलर लाइट लगने से लोगों की रात अब अंधेरे की बजाए उजाले में गुजरेगी। योजना के तहत दूसरे फेज में 70 सोलर लाइट लगाया जाना है। इसके पहले प्रथम फेज में चानन के विभिन्न पंचायतों में लाइट लगाया गया। पहले लगाए गए लाइट में 17 लाइट खराब पड़ा हुआ है। उक्त जानकारी पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया कि प्रथम फेज में महेालेटा, इटौन, संग्रामपुर, मलिया एवं कुंदर पंचायत में स्ट्रीट लगाया गया। दूसरे फेज में 70 लाइट लगाया जायेगा। कंपनी को पांच साल तक लाइट की देख रेख करना है। खास बात ये है कि पंचायत प्रतिनिधि सोलर लाइट लगाने को लेकर दखल नहीं देंगे। एजेंसी खुद स्थल चयन कर लाइट लगावा रही है। लाइट की देखरेख ब्रेडा द्वारा किया जाएगा। इनमें रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाई जाएगी, ताकी इसकी ऑनलाइन निगरानी की जा सकें। रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से सोलर स्ट्रीट लाइट के काम की ठीक से निगरानी की जाएगी। शहरों की तर्ज पर गांव की गलियों और चौराहों को रौशन रखने के मकसद से ये निर्णय लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें