Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsSerious Allegations Against Brother Family Conflict Over Pension and Custody

बड़े भाई पर मां को नजरबंद कर पेंशन हड़पने का आरोप

लखीसराय के अजीत कुमार ने अपने बड़े भाई अमित पर मां को नजरबंद करने और उनकी पेंशन हड़पने का आरोप लगाया है। अजीत ने एसपी और नगर थाना में न्याय की मांग की है। आरोप है कि भाई ने मां को कैद कर मानसिक रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 21 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
बड़े भाई पर मां को नजरबंद कर पेंशन हड़पने का आरोप

लखीसराय। नगर थाना क्षेत्र के कार्यानंद नगर मोहल्ला निवासी अजीत कुमार ने अपने बड़े भाई अमित कुमार पर मां को नजरबंद करने और उनकी पेंशन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। अजीत कुमार ने इस मामले में एसपी अजय कुमार और नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है। अजीत कुमार का आरोप है कि बड़े भाई ने अनुकंपा पर नौकरी प्राप्त की, लेकिन उसके परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। आरोप है कि मां मनोरमा देवी को जबरदस्ती कैद कर रखा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। आगे कहा कि मां को कहीं और ले जाने की साजिश कर रहा है और जब विरोध किया तो संपत्ति हड़पने की धमकी दी। पहले भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सांसद और प्रशासन से मां को मुक्त कराने और उचित न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें