शिविर के लिए माइक्रोप्लान बनाए गए
शिविर के लिए माइक्रोप्लान बनाए गए

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। इस माह के 26, 30 अप्रैल के अलावा मई, जून की विभिन्न तिथियों और 7 जुलाई को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित /अनुसूचित जन जाति टोले में आयोजित होने वाले विकास शिविरों के लिए माइक्रोप्लान बनाया गया है। इसमें विकास मित्र, उनके सहायक, टोला सेवकों व प्रतिनियुक्त अधिकारियों की सूची दी गई है। आशा कार्यकर्ताओं को भी शिविर में रहकर आयुष्मान आभा कार्ड बनाने का निर्देश है। कॉर्डिनेटर राजेश प्रमाणिक के अनुसार प्रखंड कार्यालय की ओर से सीएचसी कार्यालय में भेजा गया है। इस बीच शनिवार को आशा कार्यकर्ताओ तथा फैसीलेटरों को शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश विभिन्न पंचायतों के 11 टोलों में दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।