Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRobbery in Mahadalit Tola Thieves Steal Valuables Worth Over One Lakh in Lakhisarai

चोरों का कहर, दो घरों से लाखों की चोरी

चोरों का कहर, दो घरों से लाखों की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 27 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
चोरों का कहर, दो घरों से लाखों की चोरी

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास ओवर ब्रिज के नीचे स्थित बसे महादलित टोला में बीती रात चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस वारदात से इलाके में दहशत और भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने रवि मल्लिक और मिथुन मल्लिक के घर को अपना निशाना बनाया। रवि मल्लिक के घर से लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी हुए हैं, जिसमें बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान के साथ-साथ उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड सहित कई जरूरी दस्तावेज भी शामिल हैं। वहीं मिथुन मल्लिक के घर से बेटे की शादी के लिए लाए गए गहने, चांदी की पायल, सोने के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान चोरों ने चुरा लिए। चोरी गई संपत्ति का अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। मिथुन मल्लिक के घर से गहनों के चोरी हो जाने से परिवार में खासा आक्रोश और निराशा है, क्योंकि ये गहने बेटे की शादी के लिए बड़ी मेहनत से जुटाए गए थे। चोरों ने ताला तोड़कर और वेंटिलेटर के रास्ते घरों में घुसकर गहने, नगद रुपए और जरूरी कागजात पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद चोरों ने घर का बैग भी उठाकर 200 मीटर दूर फेंक दिया। सुबह जब मकान मालिक मिथुन मलिक पहुंचे तो ताला टूटा देख उन्हें शक हुआ। घर के अंदर घुसते ही बिखरा सामान देखकर सब कुछ साफ हो गया। मिथुन मलिक के घर से लगभग एक लाख रुपये के गहने व नकदी की चोरी हुई है। लोगों के अनुसार पिछले 10 वर्षों में इस बस्ती में पहली बार ऐसी बड़ी चोरी हुई है। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस संबंध में कवैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अभी तक ही समझ में कोई आवेदन नहीं आया है आवेदन आते ही जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें