Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsRelief for Hydrocele Patients in Lakhisarai Free Operations at Sadar Hospital

सदर अस्पताल में लगातार तीन दिन हाइड्रोसील पीड़ित का होगा ऑपरेशन

हाइड्रोसील पीड़ित मरीज के लिए राहत भरी खबर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में लगातार तीन दिन हाइड्रोसील पीड़ित का होगा ऑपरेशन

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न क्षेत्र के फलेरिया ग्रसित हाइड्रोसील पीड़ित मरीज के लिए काफी राहत भरी खबर है। पीड़ित को हाइड्रोसील ऑपरेशन के लिए पैसे खर्च कर निजी या अन्य सरकारी अस्पताल का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। सदर अस्पताल में पीड़ित मरीज को सहजता के साथ नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन ऑपरेशन कराने की सुविधा उपलब्ध होगा। पीड़ित मरीज अब सप्ताह के तीन दिन बुधवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को अपनी सुविधा अनुसार किसी दिन का चयन कर सदर अस्पताल में हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवा बीमारी से निजात पाने में सफल होंगे। ज्ञात हो जिला स्वास्थ्य विभाग ने शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिंग कर 100 से अधिक हाइड्रोसील पीड़ित मरीज को चिन्हित किया है। जिनमें से लगभग दो दर्जन पीड़ित का सदर अस्पताल एवं सुविधा अनुसार हलसी व अन्य प्रखंड स्तरीय अस्पताल में ऑपरेशन भी कराया गया था। जिसमें हायर एजुकेशन के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थान में नामांकन पाने वाले सर्जन डॉ हिमांशु कुमार एवं डॉ अभय कुमार का अहम योगदान था। सदर अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ मृत्युंजय कुमार के सहयोग से दोनों चिकित्सक ने सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न प्रखंड स्तरीय अस्पताल में विशेष शिविर के माध्यम से हाइड्रोसील पीड़ित मरीज का ऑपरेशन किया था। दोनों चिकित्सक के सदर अस्पताल से जाने के बाद हाइड्रोसील का ऑपरेशन लगभग बंद हो गया। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 25 मार्च तक बिहारवासी को फलेरिया से पूरी तरह निजात दिलाने के संकल्प के तहत राज्य के सभी जिला अस्पताल में हाइड्रोसील पीड़ित मरीज का हरहाल में ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया। अपने संकल्प के बाद 15 फरवरी को राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हाइड्रोसील मरीज के ऑपरेशन का जिलावार समीक्षा किया। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया की समीक्षा के दौरान स्थानीय जिला में हाइड्रोसील पीड़ित मरीज की ऑपरेशन की संख्या शून्य पाए जाने पर मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के चिन्हित सभी फलेरिया ग्रसित हाइड्रोसील पीड़ित मरीज का ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। सीएस डा. बीपी सिन्हा ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर तत्काल डीएस डा. राकेश कुमार के सहयोग से सदर अस्पताल में तैनात सभी तीनों सर्जन चिकित्सक को हाइड्रोसील पीड़ित मरीज के ऑपरेशन के लिए अनिवार्यता के साथ सप्ताह में एक दिन सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। स्क्रीनिंग के द्वारा चिन्हित किए गए जिले के सभी हाइड्रोसील पीड़ित मरीज के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश सदर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। जबकि डा. संजय कुमार को बुधवार, डा. अमरेश कुमार को गुरुवार एवं डा. मृत्युंजय कुमार को शुक्रवार को अनिवार्य रूप से अस्पताल प्रबंधन के सहयोग से उपलब्ध कराए गए मरीज की सूची के अनुसार उन्हें ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने जिले के सभी हाइड्रोसील पीड़ित मरीज को अपनी सुविधा अनुसार सप्ताह के तीन दिन में किसी भी दिन का चयन कर सदर अस्पताल में पहुंचकर ऑपरेशन के सहयोग से अपनी बीमारी से निजात पाने का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें